उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल पर तो असर पड़ा ही है, यहां अदरक के दाम में भी लगभग डबल इजाफा देखा गया है और इसके रेट आसमान पर जा पहुंचे हैं।पिछले 15 दिनों में ही टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं और इसके रेट 40 रुपये से सीधा 80 रुपये किलो हो गए हैं। ये दाम रिटेल बाजार के लिए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस समय टमाटर की आमद कम हो गई है और इसका सबसे बड़ा कारण बेमौसम की बारिश है जिसके चलते टमाटर की फसलों को बेहद नुकसान पहुंचा है।
उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल पर तो असर पड़ा ही है, यहां अदरक के दाम में भी लगभग डबल इजाफा देखा गया है और इसके रेट आसमान पर जा पहुंचे हैं।पिछले 15 दिनों में ही टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं
Comments (0)