केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के INDI अलायंस पर बड़ा हमला बोला है। BJP नेता शाह ने INDI अलायंस से कहा है कि, वो बताएं कि, उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, इस देश ने 3 दशकों तक अस्थिरता की कीमत चुकाई, 3 दशकों तक अस्थिर सरकारें चलीं लेकिन पिछले 10 वर्षों में देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, देश को स्थिरता मिली है।
ये 1-1 साल का पीएम चाहते हैं
अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, देश में बीते 10 सालों से नीतियों और विकास कार्यक्रमों को लेकर भी स्थिरता रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि, अगर INDI गठबंधन कहता है कि, शरद पवार को एक साल के लिए पीएम चुना जाएगा, ममता जी को एक साल के लिए चुना जाएगा, स्टालिन को एक साल के लिए चुना जाएगा और यदि कुछ बाकी रह गया तो गांधी पीएम बनेंगे। ऐसे देश नहीं चलता।
भारत में 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली है
एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि, भारत में 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली है, निर्बल पीएम चले, लेकिन 10 साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि, इसकी कोई संभावना है ही नहीं, लेकिन अगर INDI गठबंधन को बहुमत मिलता भी है तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?
Comments (0)