New Delhi: एक फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद मंगलवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय (PM Modi On Budget 2023) दल की बैठक हुई। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम नेता शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले हर बजट में गरीबों का हित केंद्र में रहा है।
कोई भी इसे चुनावी बजट नही कह रहा: मोदी
संसदीय दल (PM Modi On Budget 2023) की बैठक में पहुंचने पर तमाम नेताओं ने उनके लिए तालियां बजाई। लोकलुभावन बजट पेश करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। मोदी ने आगे कहा कि कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा है, हालांकि यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट था।
पीएम मोदी ने कही ये बात
मोदी ने आगे कहा कि समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों ने इसके प्रस्तावों को संचालित किया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोदी के भाषण का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, "यहां तक कि जो लोग वैचारिक रूप से भाजपा के विरोधी रहे हैं, उन्होंने भी बजट का स्वागत किया है।"
खेल बैठकें आयोजित करने का निर्देश
साथ ही पीएम ने सांसदों, खासतौर पर शहरों के सांसदों से खेल बैठकें आयोजित करने को कहा है। पीएम मोदी ने देखा कि वहां के युवा खेलों में ज्यादा शामिल नहीं हैं।
Comments (0)