बांग्लादेश पूरी तरह से जल रहा हैं। वहां की पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ भारत में शरण ले ली हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच अब सबसे बड़ा खतरा वहां के अल्पसंख्यकों पर मंडरा रहा है। उपद्रवियों द्वारा लगातार हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं इस मामले पर भारत सरकार ने भी कहा है कि, वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस बीच बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बांग्लादेश की स्थिति और वहां के हिंदुओं को लेकर भारत सरकार से बड़ी अपील कर दी है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि, सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ दरवाजे खोल देने चाहिए। वरना वो बेचारे कहां जाएंगे।
Comments (0)