पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उनके सभी प्रयास फाउल रहे। नीरज चोपड़ा का ये सबसे बेस्ट थ्रो था। वहीं पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे। जिन्होंने 92.97 का थ्रो कर न सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि ओलंपिक में इतिहास भी रच दिया।
नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता
आपको बता दें कि, भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है। ऐसे करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक ने उन्होंने गोल्ड हासिल किया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक पांच मेडल जीते हैं. इनमें चार ब्रांड और एक सिल्वर मेडल शामिल हैं।
सीएम धामी ने नीरज को दी बधाई
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उनकी इस कामयाबी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है। सीएम धामी ने कहा कि, आपके अभूतपूर्व विश्वास और असीम उत्साह की वजह से ये हुआ। सीएम ने आगे कहा कि, हम सभी को आप पर गर्व है। आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
शाबाश नीरज! मां भारती के लाल
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, शाबाश नीरज! पेरिस ओलंपिक 2024 में माँ भारती के लाल नीरज चोपड़ा जी को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई! आपके अभूतपूर्व विश्वास, लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा और असीम उत्साह से ही यह संभव हुआ है। उन्होंने आगे लिखा है कि, हम सभी को आप पर गर्व है, आपकी विजय यात्रा असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
Comments (0)