केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में अभी भी गर्मी का कहर जारी है। राजधानी यूपी समेत ज्यादातर राज्यों में गर्मी से लोगों का जीना बेहाल है। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जा रहे है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Read More: लाड़ली बहना योजना की राशि का ट्रांसफर आज, सीएम शिवराज महिलाओं के खातों में भेजेंगे पैसे
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा दिनभर तेज गर्म हवा चलने के आसार है। यूपी में भी 10 जून और 11 जून को गर्मी का सितम जारी रहेगा। विभाग ने तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना भी जताई है। बिहार में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। आईएमडी के डेटा के अनुसार राज्य में अगले दो तीन दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Comments (0)