जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन के बाद फारूक अब्दुल्ला ने स्टेटहुड समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेगी और हम प्रदेश का दर्जा बहाल करेंगे।
केंद्र सरकार हमारे साथ सही सलूक करेगी
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, लोगों के मुश्किलात को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों को हल करना है। यहां बेकारी है, बदहाली है। हर तरह से मुश्किलात हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष ने आगे अपने इस बयान में कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि, केंद्र सरकार हमारे साथ सही सलूक करेगी।
ताज चमकेगा तो हिंदुस्तान चमकेगाल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने यहां आगे कहा कि, हमें उम्मीद है कि, हमें हर चीज में मदद करेंगे क्योंकि ये हिंदुस्तान का ताज है। ताज चमकेगा तो हिंदुस्तान चमकेगा। हमें भरोसा है कि, हम उस रास्ते पर चलेंगे। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, हमारे विधायक भी सही तरीके से चलेंगे और लोगों के लिए दरवाजे खुले रखेंगे।
पहला काम स्टेट का दर्जा बहाल करना
वहीं फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को वापस बहाल करने को लेकर कहा कि, धारा 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारा पहला काम राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी प्राथमिकता स्टेटहुड की है, जिससे आप काम कर सकें। आज उमर अब्दुल्ला साहब को विधायक दल का लीडर बनाया गया है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, हम कांग्रेस से बात करेंगे और तय करेंगे कि कब शपथ लेनी है।
Comments (0)