अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार को सिंगापुर से भारत पहुंचे। उनके दौरे को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। पेंटागन प्रमुख की अगवानी भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने की। लॉयड ने भारत पहुंचकर अपने चार देशों के दौरे के तीसरे चरण की शुरुआत की है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ने ट्वीट किया, हमारी भारत-अमेरिका की प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए प्रमुख नेताओं से मिलने के लिए मैं भारत लौट रहा हूं. हम साथ में मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं.
अमेरिकी रक्षा मंत्री की नई दिल्ली यात्रा प्रमुख रूप से भारत-अमेरिका के नए रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग की पहल को आगे बढ़ाने और अमेरिकी-भारतीय सेनाओं के बीच ऑपरेशनल को-ऑपरेशन सहयोग का विस्तार करने के प्रयासों को जारी रखने पर केंद्रित होगी.
राजनाथ सिंह से मिलेंगे लॉयड ऑस्टिन
पेंटागन की ओर से अमेरिकी रक्षा मंत्री के दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, लॉयड ऑस्टिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे क्योंकि दोनों देश भारत-अमेरिका की प्रमुख रक्षा साझेदारी का आधुनिकीकरण जारी रखे हुए हैं. ऑस्टिन रक्षा-औद्योगिक साझेदारी का विस्तार करने के उद्देश्य से अपने समकक्ष राजनाथ सिंह से मिलेंगे।Read More: मनीष सिसोदिया को मिलेगी राहत या फिर जेल में रहेंगे?,दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Comments (0)