आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 17 महीने जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर कदम रखा। उन्होंने जेल से बाहर आते ही संविधान और लोकतंत्र की शक्ति की सराहना की, जिसके कारण उन्हें जमानत मिल सकी।
सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे जमानत संविधान और लोकतंत्र की शक्ति से मिली है। यही शक्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को भी सुनिश्चित करेगी।"
समर्थकों में उत्साह
सिसोदिया की रिहाई के मौके पर 'केजरीवाल, केजरीवाल' के नारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा, "हमने संविधान के माध्यम से इस कानूनी लड़ाई को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।" सिसोदिया के इस बयान और उनके समर्थकों के उत्साह से साफ जाहिर होता है कि पार्टी के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। सिसोदिया की रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल बनाया, जिससे पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस मौके पर सिसोदिया ने उन सभी समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन समय में उनका साथ दिया। उनकी रिहाई से पार्टी के भीतर उत्साह का माहौल है, और इसे आने वाले चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा माना जा रहा है।क्यों हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल भी इसी मामले में जेल में बंद हैं।Written by- Prabhat Pandey
Comments (0)