New Delhi: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने उनकी पत्नी आलिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddhiqui) के अंधेरी वाले आलीशान बंगले में रहने के लिए आलिया लौट आई और नवाज की मां को ये कतई रास नहीं आया। लेकिन अब ये विवाद और बढ़ते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि आलिया को वर्सोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि नवाजुद्दीन की मां का व्यवहार उनसे अच्छा नहीं है।
ये आरोप लगाए
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddhiqui) की मां के एफआईआर के बाद, आलिया ने खुलासा किया कि उन्हें घर पर बहुत उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ई-टाइम्स को बताया, 'रसोई में मुझे जाने नहीं दिया जाता, मैं लिविंग रूम के सोफे को अपना बिस्तर बना लिया है।मेरे दोस्त जो खाना भेजते हैं उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाता है। मैं खुद खाना लेने के लिए गेट तक भी जाने से डरती हूं। क्या होगा अगर मेरी पीठ के पीछे दरवाजे बंद कर दिए तो।
एक्टर की मां के लिए ये कहा
आलिया ने ये भी कहा कि वो पुलिस के पास भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए नहीं जा पा रही इसलिए उन्होंने वकील का इंतजाम किया है। आलिया अपने बच्चों यानि और शोरा के साथ दुबई में रह रही थी, लेकिन पासपोर्ट की दिक्कतों के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा। उनका कहना है कि उन्हें अपने ही घर में रहने की इजाजत नहीं है।
आलिया ने कहा
एक्टर की वाइफ ने कहा, 'मैं नवाज को एक दशक से अधिक समय से जानती हूं, मैंने उनसे तब शादी की थी जब वह इतने पॉपुलर स्टार नहीं थे। तो उसकी पत्नी के रूप में, मुझे अपने घर में रहने की अनुमति क्यों नहीं है? यहां तक कि डिलीवरी एजेंटों को भी अब घर में जाने की अनुमति है, मैं खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही हूं,'।
नवाज साधे हुए है चुप्पी
यह पूछे जाने पर कि वो कोई स्टैंड क्यों नहीं ले रही है वो चाहे तो किसी और घर में रह सकती है। उनका जवाब है कि इस घर पर उनका कानूनी हक है तो वो इसे क्यों छोड़ें? बता दें कि मुद्दे पर कुछ भी बोलने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इनकार कर दिया है उनका कहना है कि ये मामला कोर्ट में है।
Comments (0)