Jaipur: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं। सोनिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह रायबरेली लोकसभा सीट से आगामी चुनाव में भागीदार नहीं होंगी। सोनिया गांधी के इस फैसले पर जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गांधी परिवार डर गया है। उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस में कुछ बचा ही नहीं है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं।
Comments (0)