'पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तुरंत खाते में आ जाएगा, बस इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें।' क्या आपके मोबाइल पर भी कुछ ऐसे मैसेज आ रहे हैं? तो भूलकर भी झांसे में न फंसे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार सभी को है। देश के करोड़ों किसान जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना के 2000 रुपये खाते में कब आएंगे। लेकिन 2000 रुपये के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली न हो जाए, इसलिए सावधानी रखना भी बहुत जरूरी है।
दरअसल पीएम किसान सम्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं। साइबर अपराधी फर्जी App Link बनाकर लूटने की कोशिशों में लग गए हैं। इन फर्जी Apps के जरिए दावा किया जाता है कि यही आधिकारिक एप है और इस पर रजिस्ट्रेशन करके पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तुरंत खाते में आने लगेगा। हाल ही में राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही साइबर अपराधियों का पता लगाया है। पुलिस ने किसानों को सावधान किया है कि फर्जी मोबाइल लिंक से सावधान रहें।
कैसे कर रहे सेंधमारी
इस समय देश के करोड़ों किसान यह जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी। बस इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी फर्जी एप लिंक या APK File का मैसेज भेज रहे हैं। जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा, मालवेयर मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। इसके साथ ही उस व्यक्ति का सारा डाटा साइबर अपराधियों तक पहुंच जाएगा। अपराधी बहुत ही आसानी से आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं। यही नहीं ओटीपी, बैंकिंग एप और अन्य संवेदनशील जानकारियां भी उन्हें मिल जाएंगी। इस मालवेयर के जरिए वे आसानी से बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।
Comments (0)