सीमा पार सोने की तस्करी के मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने दिल्ली और अगरतला में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 29.2 किलो विदेशी सोना और करीब ₹2.90 करोड़ नकद जब्त किया गया।
DRI की कार्रवाई का विवरण
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, 6 जनवरी 2026 को अगरतला, त्रिपुरा में एक बड़े सिंडिकेट सदस्य को एक घरेलू लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस से गिरफ्तार किया गया। वह दो खेप की डिलीवरी ले रहा था। जांच में 15 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ, जिस पर अंतरराष्ट्रीय रिफाइनरी के निशान थे, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹20.73 करोड़ है। इसके बाद दिल्ली और अगरतला में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर अतिरिक्त 14.2 किलो सोना और ₹2.90 करोड़ नकद बरामद किया गया। बरामद नकदी में भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा शामिल थी।
कुल बरामदगी
- सोना: 29.2 किलो (लगभग ₹40 करोड़ मूल्य)
- नकद: ₹2.90 करोड़
- गिरफ्तार सदस्य: 4
सिंडिकेट की कार्यप्रणाली
जांच में पता चला कि यह सिंडिकेट त्रिपुरा से भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते भारत में सोने की तस्करी कर रहा था। इसके बाद दुबई और बांग्लादेश में बैठे हैंडलर्स और अगरतला में ज्वेलरी की दुकानें चलाने वाले स्थानीय ऑपरेटर की मिलीभगत से सोना घरेलू कार्गो सेवाओं के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा था। DRI का उद्देश्य अवैध सोने के प्रवाह को रोककर भारत की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता बनाए रखना और निष्पक्ष व्यापार माहौल सुनिश्चित करना है। इस मामले में जांच अभी जारी है।
Comments (0)