Shraddha Murder Case: राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस ने पूरे देश को हिला दिया है। श्रद्धा दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपने प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला (Shraddha Murder Case) के साथ रहती थी। पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस ने 3000 पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। आरोपी ने अपनी गर्लफेंड की (Shraddha Murder Case) गला दबाकर हत्या कर दी थी फिर उसकी लाश को दर्जनों टुकड़े कर के फेंक दिया था।
3000 से ज्यादा पेन्नों की चार्जशीट
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने 100 गवाहों के अलावा 3000 से ज्यादा पेन्नों की चार्जशीट के ड्राफ्ट को फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया है। दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा तैयार की इस चार्जशीट मसौदे पर फिलहाल कानूनी विशेषज्ञ गौर और विचार कर रहे हैं।
चार्जशीट में जंगल से मिली हड्डियों का जिक्र
पुलिस ने चार्जशीट में 4 जनवरी को महरौली के एक जंगल से बरामद किए बालों और हड्डियों के नमूनों को सहित उनकी डीएनए रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया है, जिससे पुष्टि हुए थी कि यह श्रद्धा की ही हड्डियां हैं। वहीं, चार्जशीट में श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट के अलावा आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल हैं, हालांकि दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों रिपोर्ट्स का कोर्ट में ज्यादा महत्व नहीं है। read more- Avimukteshwaranand on Bageshwar Dham: अविमुक्तेश्वरानंद ने नाम लिए बिना धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर कही ये बड़ी बात
हत्या के बाद शव किए दर्जनों टुकड़े
बता दें कि पिछले साल 18 मई को आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर महरौली इलाके में स्थित जंगल में फेंक दिए थे।
Comments (0)