Budget Session 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार दोपहर 2 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President's address) पर जवाब देंगे। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को प्रस्ताव पर आखिरी स्पीकर के बोलने के बाद यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम कल दोपहर 2 बजे धन्यवाद के प्रस्ताव का जवाब देंगे। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को बहस खत्म हुई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।
कई विषयो पर चर्चा की थी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले संबोधन के दौरान कई विषयो पर चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने रक्षा, अंतरिक्ष, महिला सशक्तिकरण सहित मुद्दों पर चर्चा की थी। तो वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के निर्माण के लिए अमृत काल के दौरान जनता की भागीदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला था। राष्ट्रपति ने कहा था कि देश में एक ऐसी सरकार थी जो "स्थिर, निडर, निर्णायक" थी।
अडाणी का जिक्र तक नहीं
बुधवार को पीएम ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। अपने 85 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी की पूरी स्पीच में अडाणी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि PM विपक्ष की एकता से लेकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज जरूर कसते रहे।
पीएम ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया
पीएम मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं। इसके पीछे कई सारे कारण हैं। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल ने ट्वीट भी किया- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे – प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।
ये भी पढे़- Twitter down: दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी
Comments (0)