7 फरवरी को लेकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए 1 घंटे का भाषण दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और BJP को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने अडानी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार और BJP पर जमकर शब्दबाण चलाए। सदन में राहुल गांधी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ।
BJP नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी ली चुटकी
वहीं बीजेपी और बीजेपी के सहयोगी दलों के सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण की सदन और सदन के बाहर जमकर आलोचना की। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ही अंदाज में राहुल गांधी की चुटकी ली, जिसका वीडियो अब बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निशिकांत दुबे ने ये कहा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए कहा कि, आज सदन में एक प्रेत आकर भाषण देकर चला गया। दुबे ने आगे बोलते हुए कहा कि, आप लोगों ने प्रेत को बोलने दिया। मैं स्पीकर साहब से कहना चाहता हूं कि आज सदन में प्रेत आकर बोलकर चला गया।
वह राहुल गांधी हैं या प्रेत हैं - निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे यहां यह भी कहा कि, जिस आदमी ने खुलेआम नेशनल टीवी चैनल पर आकर कहा है कि, राहुल गांधी मर गया, राहुल गांधी है ही नहीं, आप जो देख रहे हैं मैं वो हूं ही नहीं, तो अभी जिस व्यक्ति ने सदन में भाषण दिया वह राहुल गांधी हैं या प्रेत हैं, यह जानने वाली बात है।
ये भी पढ़ें - Lok Sabha : लोकसभा में बोले BJP नेता, बहुत जल्द मथुरा में बनेगा कृष्ण लोक
Comments (0)