बिहार में अगले साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार की सियासत गर्म हो गई है। शीतकालीन सत्र के दौरान भी बिहार की सियासत काफी गर्म देखने को मिली। आरजेडी नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार लगातार बिहार की जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे कर रही है।
इन पर रहेगा फोकस
नीतीश कुमार प्रगति संवाद यात्रा पर निकलेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव 'माई बहिन मान योजना' के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा की है। दोनों ही नेता बिहार की महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं। नीतीश कुमार की यात्रा तो नहीं निकली। अब वह सोमवार यानी आज से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले 23 दिसंबर, 2024 को बेतिया के वाल्मीकिनगर के घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे। वह करीब 10:30 मिनट पर चौपर से वाल्मीकिनगर के कदमहिया गांव पहुंचेंगे।
28 दिसंबर तक होगा 'प्रगित यात्रा' का पहला चरण
बता दें कि 'प्रगति यात्रा' का यह पहला चरण होगा। बेतिया के अलावा इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे। 23 से 28 दिसंबर तक यह यात्रा चलेगी। 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण में नीतीश कुमार किन-किन जिलों का दौरा करेंगे इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। उधर, दूसरी ओर इस यात्रा को लेकर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। सवाल उठा रहे हैं।
Comments (0)