बीते एक साल से देश का पूर्वोत्तर राज्य जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। इस बीच कुकी और मैतेई समुदाय पहली बार बातचीत करने जा रहे हैं। गृह मंत्रालय की ओर से राजधानी दिल्ली में आज होने वाली बैठक में दोनों समुदाय के नेता और विधायक शामिल होने वाले हैं जिससे शांतिपूर्ण तरीके से हिंसा का समाधान निकाला जा सके।
ये नेता होंगे शामिल
बैठक में मैतेई समुदाय की ओर से थोंगम बिस्वजीत, स्पीकर थोकचोम सत्यब्रत, थोउनाओजम बसंतकुमार, खोंगबंतबाम इबोमचा, डॉ. सपाम रंजन, थोकचोम राधे-श्याम और टोंगब्रम रॉबिन्ड्रो शामिल होंगे। वहीं कुकी समुदाय से लेटपाओ हाओकिप, पाओलिएनलाल हाओकिप, हाओखोलेट किपगेन रहेंगे। इन दोनों समुदायों के अलावा नागा विधायक और नेताओं में अवांगबो न्यूमई, एल. दिखो और राम मुइवा भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि मणिपुर में बीते साल 3 मई को जातीय हिंसा की शुरूआत हुई थी। पिछले 16 महीनों से जारी इस हिंसा में अब तक करीब 220 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इसमें घायल हो चुके हैं। वहीं 65 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं।
Comments (0)