जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि, बुलडोजरों से घरों को गिराकर BJP ने राज्य को अफगानिस्तान में बदल दिया है। राज्य में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बरसते हुए महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि, बुलडोजरों की वजह से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा।
BJP जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन,अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं - Mehbooba Mufti
उन्होंने ने यह भी कहा कि, BJP के शासन में जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हुई है। मुफ्ती ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर ही एक ऐसा राज्य या केंद्र शासित प्रदेश था, जहां लोग सड़क पर नहीं सोते थे। कश्मीर में लोग मुफ्त राशन के लिए लाइन में खड़े नहीं होते थे, लेकिन जब से BJP आई है, गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी इसके नीचे आए हैं। BJP जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन,अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं।
फिलिस्तीन को बताया बेहतर
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि, फिलिस्तीन अभी भी बेहतर है। कम से कम लोग बात करते हैं। भड़कते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह से लोगों के छोटे-छोटे घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे कश्मीर अफगानिस्तान से भी बदतर होता जा रहा है। प्रदेश में छोटे-छोटे लोगों के घरों पर बुलडोज चलाने का क्या मतलब है?
बीजेपी बहुमत के जरिये हर चीज को हथियार बना रही है
महबूबा ने कहा कि, बीजेपी के 'एक संविधान, एक विधान, एक प्रधान' के नारे ने 'एक देश, एक भाषा, एक धर्म' का रास्ता खोला है, जहां कोई संविधान नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी बहुमत के जरिये हर चीज को हथियार बना रही है ।
महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 के हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, साल 2019 के बाद से राज्य में जो कुछ भी हुआ है, वह हमारी पहचान, अर्थव्यवस्था, नौकरियों और हमारी जमीन पर हमला है। बीजेपी ने हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं।
ये भी पढ़ें - Rakesh Tikait: मोहन भागवत के बयान पर बोले राकेश टिकैत, कहा- जिस देश का राजा ऐसा हो…
Comments (0)