उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक आवास पर इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विसेज के अफसरों की एक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें रियर व्यू मिरर में देखना चाहिए, इसमें देखकर उन लोगों को नोटिस करना चाहिए जो देश के संस्थानों को कलंकित कर रहे हैं।
पिछले शीशे में भी देखना जरूरी: धनखड़
अपने आवास पर इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विसेज के अफसरों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि हमें रियर व्यू मिरर में देखना चाहिए, इसमें देखकर उन लोगों को नोटिस करना चाहिए जो देश के संस्थानों को कलंकित और नष्ट कर रहे हैं। यर व्यू मिरर में देखने के बाद आप जान पाएंगे कि किन लोगों का देश के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। आप रियर व्यू मिरर में इसलिए देखते हैं ताकि एक्सीडेंट करने पर उतारू लोगों से बच पाएं।राहुल ने RSS और भाजपा पर कसा था तंज
उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी को अमेरिका में दिए हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि, भाजपा और आरएसएस भविष्य देखने में 'अक्षम' हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल रियर व्यू मिरर देखकर कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। RSS और भाजपा पीछे की सोच रखते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था।Read More: दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप
Comments (0)