आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में विपक्षी गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। रालोद के जयंत चौधरी BJP में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा हैं कि, अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो चौधरी चरण सिंह की जयंती पर वे NDA में शामिल हो सकते हैं।
जयंत ने पीएम की जमकर तारीफ की है
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी रालोद के जयंत चौधरी को लोकसभा चुनाव 2024 में 2 सीटें, 1 राज्यसभा सीट और 1 एमएलसी सीट दे सकती है। वहीं पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद जयंत ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की है।
कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है
वहीं रालोद के जयंत चौधरी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि, ना हमें धक्का लगा है ना लगेगा। इससे पहले सपा नेता ने कहा था कि, कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है। चुनाव के समय कोई अगर पाला बदलता है कोई फर्क नहीं पड़ता है। आगे शिवपाल यादव ने कहा कि, मैं जयंत और उनके पिता को अच्छे से जानता हूं वे किसानों के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देंगे।
Comments (0)