दिल्ली में शीतलहर जारी है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मध्य भारत में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि 13 फरवरी से 15 फरवरी तक पूर्वी भारत में भी तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
IMD ने मौसम के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य भारत के राज्यों पर एक ट्रफ के कारण 10 से 14 फरवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना है।
इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 10 और 11 फरवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 और 13 तारीख को तमिलनाडु और तेलंगाना में 10 और 11 तारीख को बारिश हो सकती है।
राजस्थान, पश्चिम बंगाल में शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है। उत्तरप्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ जिलों और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है।
Comments (0)