Republic Day 2023 - आज यानी गुरूवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि, आज की परेड बेहद खास होने वाली है। वैसे तो हर साल परेड (Republic Day) में कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन ये पहली बार होगा जब आप परेड में एक ऐसा ड्रोन देखेंगे जो आदमी को लेकर उड़ान भरेगा। आपको बता दें कि, इस ड्रोन का नाम है 'वरुण' है।
'वरुण' ड्रोन को महाराष्ट्र की सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने तैयार किया है
आपको बता दें कि, 'वरुण' ड्रोन को महाराष्ट्र की सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने तैयार किया है। जानकारी केअनुसार, 'वरुण' ड्रोन की पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम है और यह एक व्यक्ति को जहाज पर ले जा सकता है। 'वरुण' लगभग 25 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। यहां आपको ये बताना बेहद जरूरी है कि, 'वरुण' एक बार उड़ान भरने के बाद 25 से 33 मिनट तक हवा में रह सकता है।
Republic Day इंसानों के साथ हथियारों को उठा पाएगा
वरुण ड्रोन की सबसे खास बात यह के ये इंसान के अलावा हथियार भी उठा सकता है। वहीं अगर सेना को खाने-पीने का सामान भेजना हो तो वो इससे भेजा जा सकता है। इस की खास बात यह होग कि, वरुण 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन उदाहरण है।
सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, कैप्टन निकुंज पराशर ने इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि, नौसेना की 'मेक इन इंडिया' पहलों में से एक के रूप में वरुण को रिपब्लिक परेड के एक हिस्से के रूप में शामिल करना और आईडीईएक्स स्प्रिंट चैलेंज को संबोधित करना एक गर्व का क्षण था।
पीएम मोदी की पसंद वरुण ड्रोन
आपको बता दें कि, वरुण ड्रोन आत्मनिर्भर भारत की तरफ पहले कदमों में से एक है। पिछले साल 18 जुलाई को दिल्ली में इसका ट्रायल हुआ था। जब इस वरुण ड्रोन का ट्रायल हुआ तो उस समय पीएम मोदी और रक्षामंत्री भी वहां मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने वरुण ड्रोन की बहुत तारीफ भी की थी। वरुण ड्रोन से पीएम मोदी से काफी प्रभावित हुए थे।
वहीं इस पर पराशर ने बताया कि, "वरुण ड्रोन का मुख्य लक्ष्य एक स्वदेशी तकनीक का निर्माण करना है, जिसका उपयोग युद्ध के मैदान में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय निगरानी और सुरक्षा में सुधार के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - Republic Day celebrations: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम शिवराज, आज पहुचेंगे जबलपुर
Comments (0)