बिहार की राजनीति में इस समय हलचल जारी है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपेंद्र कुशवाहा के बीच लगातार घमासान बढ़ता ही जा रहा है। दोनों की ओर से लगातार शब्दरूपी बाण लगातार छोड़े जा रहे हैं। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि, ऐसे कैसे चले जाएं, अपना हिस्सा छोड़कर। इस पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटवार करते हुए कहा कि, अगर वो पार्टी में रहना चाहते हैं तो बहुत अच्छा और जाना चाहते हैं तो उनकी इच्छा।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे बिना नाम लिए कहा कि, कोई मीडिया में बात करता है और कोई ट्वीट करके बात करता है। वो यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी के अंदर जो बात करता है वो आपस में ही बात करता है, हम उपेंद्र के ट्वीट पर किसी भी तरह का बयान नहीं देंगे।
जितनी जल्दी जिसको जाना है वो जाए - Nitish Kumar
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए था कि, भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में जेडीयू के बड़े नेता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, जेडीयू लगातार कमजोर हो रही है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि, जिसको जितनी जल्दी जाना हो वो उतना ज्यादा बोलते रहते हैं, तो बोलते रहें और जब जाना हो चले जाएं।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, नाम बताइए ना कि, कौन है भारती जनता पार्टी के संपर्क में। अगर कोई है तो नाम बताइए। जो जाना चाहता है वही ये बोलता है। सीएम ने कहा कि, हमारी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत है। लोगों का तो काम ही है बोलना।
उपेंद्र कुशवाहा ने ये कहा था
उपेंद्र कुशवाहा ट्वीट कर लिखा, 'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?
ये भी पढ़ें - Uma Bharti : BJP को दुश्मनों की जरूरत नहीं, अपने ही काफी – उमा भारती
Comments (0)