Odisha : बारगढ़ ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया है शुक्रवार को बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के चौथे दिन बारगढ़ में भी एक और हादसा हो गया राज्य के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया पटरी से मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतर गए. हालांकि किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है यह प्राइवेट मालगाड़ी थी जिसमें एक सीमेंट कंपनी का सामान जा रहा था बालासोर से करीब 450 किलोमीटर दूर बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ था और यह बारगढ़ में हादसे का शिकार हो गई जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बरगढ़ में पटरी से उतर गए
Comments (0)