NCC: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दिल्ली (Delhi) के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे होगी। वहीं कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान जाएंगे। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लोक देवता भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आसींद में किया जा रहा है।
75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में शाम करीब 5 बजे वार्षिक एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस साल एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां साल मना रहा है। इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।
एक भारत श्रेष्ठ भारत
वार्षिक एनसीसी कार्यक्रम के दौरान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 विदेशी देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
स्वयंसेवकों को संबोधित किया था
बता दें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर PM मोदी ने NCC के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को संबोधित किया था। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि NCC और NSS युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि युवा विकसित भारत के लाभार्थी हैं और उन्हें भविष्य के लिए राष्ट्र का निर्माण करना है। भारत के युवाओं को अनदेखी संभावनाओं का दोहन करना होगा और अकल्पनीय समाधानों का पता लगाना होगा।
Comments (0)