budget session: संसद में बजट सत्र (budget session) का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अडाणी (Adani) मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा की 2 बजे तक और राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के सांसद इस मामले में जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) की मांग को लेकर नारे भी लगाए। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी।
सरकार पर जमकर निशाना साधा
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने गुरुवार को सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक निर्णय लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।
अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर कांग्रेस, TMC, AAP, SP, DMK, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग की। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में हुई। इनमें से 9 पार्टियों ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोगों की मेहनत का पैसा बर्बाद हो रहा है। लोगों का विश्वास बैंक और LIC से उठ जाएगा। कुछ कंपनियों के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं।
अमूल दूध के लेकर बोले अधीर रंजन
वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमूल दूध को लेकर कहा कि अगर अमूल दूध के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे, लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है।
दो सत्र में बजट सत्र
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा। इसमें कुल 27 बैठकें होंगी।
ये भी पढ़े- Election Campaign: आज त्रिपुरा दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, इलेक्शन कैंपेन की करेंगे शुरुआत
Comments (0)