मध्यप्रदेश में यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में बस ऑपरेटर सोमवार, मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इंदौर, जबलपुर और अन्य जिलों में बस नहीं चलेंगी।
बस ऑपरेटरों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है। भोपाल के बस स्टैंड नादरा, आईएसबीटी और हलालपुर से बसों का संचालन नहीं होगा। परिवहन विभाग ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर अस्थाई परमिट पर रोक लगाई गई है। अस्थाई परमिट खास परिस्थितियों में दिया जाएगा।
एमपी में सोमवार से बंद रहेंगी बस सेवाएं
बता दें 1 जनवरी को उच्च न्यायालय ने यात्री बसों को अस्थाई परमिट देने पर बैन लगा दिया था। अब जरूरत पर अस्थायी परमिट जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद राजधानी में 250 और प्रदेश में चार हजार बसों का संचालन ठप हो गया।
कई लोग बेरोजगार हुए- बस ऑपरेटर
बस ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक स्थायी परमिट जारी नहीं किए जाते, तब तक अस्थाई परमिट ही दिए जाएं। अस्थायी परमिट नहीं मिलने से चालक, परिचालक और हेल्पर की नौकरी चली गई है।
अस्थायी परमिट पर क्यों की गई सख्ती
ऑपरेटर्स ने परिवहन विभाग को अपनी परेशानी बता दी है। अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। राज्य में कई सालों से अस्थाई परमिट के नाम पर धांधली चल रही थी। शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश में लिखा गया कि मोटर यान अधिनियम की धारा 87 (1) सी के प्रावधानों के तहत विशेष परिस्थितियों के लिए अस्थायी परमिट जारी किए जाएंगे।
विभाग द्वारा परीक्षण के बिना ही अस्थायी परमिट जारी किए जा रहे थे। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कहा कि अस्थायी परमिट देना नियम बन गया है। पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। यह परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी है कि सिस्टम में फैली मनमानी को दूर करें।
Comments (0)