माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों लोग जम्मू के आध्यात्मिक शहर कटरा पहुंचते हैं। उनमें बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन और दिव्यांग श्रद्धालु भी होते हैं। जिन्हें पहाड़ पर 14 किमी की चढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह के श्रद्धालु हालांकि हेलीकॉप्टर से पहाड़ की चोटी पर जा सकते थे लेकिन उनके लिए बुकिंग में कोई रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें आसानी से टिकट नहीं मिलता था। अब उनकी यह दिक्कत दूर होने जा रही है।
समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा’ सुविधा की घोषणा की
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने वैष्णो देवी मंदिर के दर्शनों के लिए जाने वाले सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए एक ‘समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा’ सुविधा की घोषणा की है। दूसरे शब्दों में कहें तो हेलीकॉप्टर बुकिंग में ऐसे अशक्त श्रद्धालुओं के लिए सीटें रिजर्व रहेंगी, जो पहाड़ की ऊंची चढ़ाई चढ़ने में खुद को असमर्थ पाते हैं।
दिव्यांग-सीनियर सिटीजंस को मिलेगा लाभ
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के CEO अंशुल गर्ग ने बताया कि तीर्थ यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए बोर्ड लगातार कई पहल कर रहा है। यह घोषणा भी उन्हीं में से एक है। ऐसा करके बोर्ड कटरा से लेकर वैष्णो देवी भवन तक बुनियादी ढांचे को सुधारने और तीर्थ यात्रा का अनुभव बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
बोर्ड की वेबसाइट से करवा सकेंगे बुकिंग
CEO ने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार से कोटा उपलब्ध होगा।इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक मंच ने कई बार बोर्ड से यह रिजर्वेशन शुरू करने का आग्रह किया था। इस संबंध में उचित विचार-विमर्श के बाद एक अलग हेलीकॉप्टर बुकिंग कोटा शुरू करने का ऐलान किया गया है। इससे पहले अर्ध-कुंवारी से भवन तक चलने वाली बैटरी कार बुकिंग के लिए भी इसी प्रकार का कोटा लागू किया गया था।
Comments (0)