कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एक बयान को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिनेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर महिलाओं के सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
सिद्धरमैया के बयान पर दिनेश शर्मा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान देना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी के दिग्गज नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि जब कोई मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा या बयान देता है, तो इससे देश की छवि धूमिल होती है और खासतौर पर कर्नाटक की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल खड़े होते हैं।
कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता दिनेश शर्मा ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए कहा - कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है, चाहे उनकी नेता सोनिया गांधी हों या प्रियंका गांधी। यदि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के रहते ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, तो यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
दिनेश शर्मा ने साधा सिद्धरमैया पर निशाना
दिनेश शर्मा ने आगे अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री यदि किसी अपराध या अपराधी के पक्ष में बयान देते हैं, तो वे स्वयं भी अपराध के कटघरे में खड़े नजर आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता ने आगे कहा कि, इस तरह के वक्तव्य न केवल संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देते हैं।
सिद्धरमैया को माफी मांगनी चाहिए
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और भविष्य में जिम्मेदार पद की मर्यादा के अनुरूप भाषा का प्रयोग करें। आपको बता दें कि, इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
Comments (0)