रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह निर्णय प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार लिया गया है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस अस्थायी बंद के मद्देनजर वैकल्पिक स्टेशन या मार्ग का चयन करें। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।
MP में कई किलोमीटर लंबा जाम
पुलिस ने कहा, ‘‘आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.’’ मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कार और ट्रक की लंबी कतारें नजर आ रही हैं.
Comments (0)