नफरत है घोटाले हैं, तुष्टिकरण है मन काले हैं : प्रधानमंत्री मोदी ने बिपक्षी दलों की एकता बैठक पर कहा !
2024 में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, जिसके लिए पूरी बिपक्ष ने एकता बैठक करना शुरू कर दी है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बनाई गई रणनीतियों को ज़मीन पर उतारने की पूरी तैयारियां कर रही है !


Raaj Sharma
Created AT: 18 जुलाई 2023
5574
0

2024 में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, जिसके लिए पूरी बिपक्ष ने एकता बैठक करना शुरू कर दी है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बनाई गई रणनीतियों को ज़मीन पर उतारने की पूरी तैयारियां कर रही है !
बंगाल के पंचायत निकाय चुनाव में हुई हिंसा पर जमकर घेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने –
हाल ही में हुई बिपक्ष की बैठक के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल हिंसा को लेकर खूब तंज कसे हैं, प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग जो देश में एकता की मूर्ती बनकर बैठकें कर रहे हैं उनमें से किसी ने भी बंगाल में हुई लूट-मार और हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोला है, ये सिर्फ स्वार्थी दल आपस में मिलकर अपने भले के लिए एक जुट हुए हैं और इनकी इसी राजनीति के चक्कर में देश के दूर-दराज इलाकों में विकास नहीं पहुंच पाया है, ये लोग बस उन्ही कामों को अहमियत देते हैं जिनमें इनका भला हो !प्रधानमंत्री ने कविता कहकर कसा तंज –
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बिपक्षी दलों पर तंज कसते हुए अबधी भाषा की कविता से जोड़ा ‘गायित कुछ हैं हाल कुछ है, लेबल कुछ है माल कुछ है ! प्रधानमंत्री ने बिपक्षी दलों की बैठक को एक ढोंग और जनता को ठगने के लिए एकत्र हुई ठगों की भीड़ बताया है साथ में ये भी कहा कि इनका एक ही उद्देश्य है कि अपने परिवार को बढाओ और परिवार के लिए भ्रष्टाचार करो !Read More: पथरिया से BSP विधायक रामबाई ने नगर परिषद् कार्यालय में की गाली-गलौच और जमकर काटा हंगामा !
ये भी पढ़ें
अल्ट्राटेक सीमेंट : ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर