


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे धाम के नजदीक स्थित एक धर्मशाला की दीवार गिर गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। हालांकि, सूचना मिलते ही बमीठा पुलिस प्रशासन सक्रीय हुआ और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरु हो चुका है। फिलहाल, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी पहुंचा दिया है।
हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं के परिजन ने बताया कि, हादसा उस समय हुआ, जब सभी लोग धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसके चलते कई लोग मलबे में दब गए। हादसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अदलाहट गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला अनीता देवी, पत्नी राजू की मौत हो गई है। कई लोग दीवार के मलबे में दब गए। वहीं, मामले की जांच में जुटी प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भक्तों से अपील
बागेश्वर धाम में बढ़ती भीड़ के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने-अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाएं। धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से विशेष अपील की। उन्होंने कहा- हर दिन लाखों की संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। हालांकि, बारिश और भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने भक्तों से घर बैठे गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने का आग्रह किया। इस अपील का मकसद श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और धाम में व्यवस्था बनाए रखना है।
चार दिन में दूसरा हादसा
ये कोई पहली बार नहीं, जब बागेश्वर धाम में हुए हादसे के कारण किसी की जान गई हो इससे पहले भी 3 जुलाई को धाम में शेड गिरने से एक श्रद्धालू की मौत हुई थी। हादसा आरती के वक्त हुआ था। हादसे में उत्तर प्रदेश के ही बस्ती जिले में रहने वाले 50 वर्षीय राजेश कौशल की मौत हो गई थी।