नरसिंहपुर में नदी-नाले उफान पर,बरगी डैम के 9 गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए
नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
15
0

नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
खतरे के निशान के करीब पहुंची नर्मदा
डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कुछ ही फीट नीचे है। अधिकारियों का मानना है कि यदि रात में बारिश जारी रही, तो नदी खतरे के निशान को पार कर सकती है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।
प्रशासन ने घाटों पर लगाए चेतावनी बोर्ड
नर्मदा नदी के प्रमुख धार्मिक तटों और घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे नदी के किनारे न जाएं और सावधानी बरतें। प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम