


महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सिवनी और बालाघाट जिलों में मूसलधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। सिवनी में वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से लखनवाड़ा का पुराना पुल, साथ ही आसपास की सड़कें और घाट जलमग्न हो गए। हालांकि दोपहर बाद बारिश थमने पर जलस्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई।
बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और जबलपुर में भी बारिश का असर
बालाघाट में भी तेज बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया है। मंडला में नर्मदा तट पर स्थित माहिष्मती घाट और रामनगर घाट पूरी तरह डूब गए हैं। डिंडौरी जिले के मेहंदवानी क्षेत्र में भारी बारिश से धमनी-कुसेरा सड़क टूट गई, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं शहडोल में दोपहर करीब 3:30 बजे तेज बारिश दर्ज की गई। जबलपुर और अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर वर्षा जारी है।
लगातार हो रही बारिश के कारण सिवनी जिले का संजय सरोवर भीमगढ़ बांध 50% से अधिक भर चुका है और इसका जलस्तर 514 मीटर तक पहुंच गया है। प्रशासन बांध के गेट खोलने पर विचार कर रहा है। कुरई क्षेत्र में बहने वाली नेवरी नदी सहित कई छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कुछ गांवों का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से टूट गया है।
निचले इलाकों में जलभराव, पुल पर पुलिस तैनात
सिवनी में निचली बस्तियों और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा रोड पर लखनवाड़ा के पास स्थित पुराना पुल वैनगंगा नदी की बाढ़ में पूरी तरह डूब गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों छोर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है।