मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया नरेला विधानसभा के तीन वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75, 70 एवं 69 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 8 hours ago
50
0
...

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75, 70 एवं 69 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। बारिश की तेज़ बौछारों के बीच कार्यक्रम समय पर आरंभ हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया कि नरेला के नागरिक विकास के प्रति कितने जागरूक और प्रतिबद्ध हैं। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास, सुशासन और गरीब कल्याण के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। विकास, लोक-कल्याण, गरीब कल्याण, सुरक्षा और समृद्धि के साथ विरासत का सम्मान के प्रति सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर नागरिक से किया गया हर वादा प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। नरेला के हर घर में नर्मदा जल, सीएम राइज स्कूल, शासकीय कॉलेज, थीम आधारित आधुनिक पार्क, फ्लाईओवर, स्मार्ट सड़कों का नेटवर्क और आदर्श ड्रेनेज सिस्टम जैसी अधोसंरचनाएं क्षेत्र की तस्वीर बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि नरेला के रहवासियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और समृद्ध जीवन मिले यही हमारा संकल्प है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।


भीषण बारिश में भी लोगों का उत्साह नहीं हुआ कम


कार्यक्रम के दौरान तेज़ बारिश के बावजूद न तो रहवासियों की उपस्थिति कम हुई और न ही उनका उत्साह। लोग बारिश में भीगते हुए भी मंत्री श्री सारंग का उद्बोधन सुनते रहे।


रहवासियों को मिली इन विकास कार्यों की सौगात


नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75 के बजरंग कॉलोनी छेहगरा व कृषक नगर में नवीन सीसी सड़क निर्माण एवं वार्ड 70 के बिजली नगर कॉलोनी में पार्क का विकास, पुलिया निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, सी.सी बेंच निर्माण व सीवेज पाइपलाइन का निर्माण तथा वार्ड 69 के ओल्ड सुभाष नगर में नाली निर्माण व लाला लाजपत राय कॉलोनी में पेवर ब्लॉक निर्माण की रहवासियों को सौगात मिली है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
नरसिंहपुर में नदी-नाले उफान पर,बरगी डैम के 9 गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए
नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
10 views • 1 hour ago
Richa Gupta
शासकीय शालाओं में होगा शैक्षिक ओलंपियाड, विद्यार्थी कर सकेंगे 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन
प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों को प्रदेश, देश और विश्व के सांस्कृतिक, भौगोलिक ऐतिहासिक परिदृश्य, समसामयिक सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी, इंग्लिश, विज्ञान और गणित विषयों से जोड़ने के लिये मंच क्विज प्रतियोगिता ओलंपियाड का आयोजन इस वर्ष दो चरणों में जन शिक्षा केन्द्र और जिलास्तर पर किया जा रहा है।
33 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
मस्तक पर त्रिपुंड-सूर्य और चंद्र, गले में मुंड माला पहनकर भस्म आरती में सजे बाबा महाकाल
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि मंगलवार की सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई।
44 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फाल्स अलार्म आने के बाद लिया फैसला
इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर करानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद ही विमान में फाॅल्स अलार्म के संकेत आने लगे।इसके बाद पायलट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी।
57 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
बागेश्वर धाम में फिर बड़ा हादसा, दीवार ढहने से महिला की मौत 11 घायल
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे धाम के नजदीक स्थित एक धर्मशाला की दीवार गिर गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है।
13 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
MP में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, ‘प्रमोशन में आरक्षण’ पर लगी रोक
आरक्षण के आधार पर प्रमोशन की बाट जोह रहे कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया। हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण की नई नीति पर सरकार से जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने पूछा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो सरकार ने नई नीति उसी तरह की क्यों बनाई?
54 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, MP में 8-9-10-11 जुलाई भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन और सक्रिय सिस्टम अभी और बारिश कराएंगे। अगले 3-4 दिन इसका असर रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ तो मध्य क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
54 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
महाकौशल-विंध्य में भारी बारिश का कहर… सिवनी में उफनाई वैनगंगा, बालाघाट में जलभराव से हालात बिगड़े
महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सिवनी और बालाघाट जिलों में मूसलधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। सिवनी में वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से लखनवाड़ा का पुराना पुल, साथ ही आसपास की सड़कें और घाट जलमग्न हो गए। हालांकि दोपहर बाद बारिश थमने पर जलस्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई।
63 views • 7 hours ago
Richa Gupta
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया नरेला विधानसभा के तीन वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75, 70 एवं 69 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
50 views • 8 hours ago
Ramakant Shukla
प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई जगह बाढ़ जैसे हालात
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां और नाले उफान पर हैं। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सोमवार, 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। अब मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए सात जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
66 views • 8 hours ago
...