भारत से चीन के बीच सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इसके बाद अब एयर इंडिया भी अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आ रही है। नई योजना के तहत दिल्ली से शंघाई की यात्रा अब सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी, जबकि अभी इस रूट पर 16 से 20 घंटे तक का समय लग जाता है। एयरलाइन कंपनी की इस नई पहल का सीधा फायदा किरायों पर भी पड़ेगा। नॉन-स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने के बाद दिल्ली-शंघाई रूट का किराया लगभग आधा रह जाएगा। एयर इंडिया की यह नई डायरेक्ट सेवा दोनों शहरों के बीच यात्रा को तेज और काफी सस्ता बना देगी।
एयर इंडिया 1 फरवरी 2026 से दिल्ली-शंघाई डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इस नई उड़ान के साथ एयर इंडिया लगभग छह साल बाद चीन में अपनी वापसी करेगी। अक्टूबर में भारत–चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स बहाल होने के बाद, एयर इंडिया तीसरी ऐसी एयरलाइन बन जाएगी जो दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप सेवा देगी। इससे पहले इंडिगो और चीन की कंपनी चाइना ईस्टर्न इस रूट पर उड़ानें शुरू कर चुकी हैं। एयर इंडिया दिल्ली–शंघाई मार्ग पर सप्ताह में चार डायरेक्ट उड़ानें संचालित करेगी। इसके लिए एयरलाइन बोइंग 787-8 विमान का इस्तेमाल करेगी।