


देश में अच्छी पढ़ाई-लिखाई करने के बाद काफी लोगों का सपना होता है कि वे विदेश जाकर अच्छी नौकरी करें। काफी लोग जाते भी हैं। विदेश जाने वालों में ऐसे भारतीयों की संख्या काफी होती है जिन्हें पश्चिमी देश पसंद आते हैं। अब एक कंपनी के सीईओ ने काम के लिए पश्चिमी देश जाने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भारतीय अच्छे दिनों की सोचकर विदेश जा रहा है तो उसे अपनी सोच बदलनी होगी। क्योंकि भारतीयों के लिए पश्चिमी देशों में अब अच्छे दिन चले गए हैं।
भारतीयों को पश्चिम देशों में नौकरी करने के बारे में एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि विदेश में जाकर बसने का जो सपना है, वह अब पूरा होने वाला नहीं है। जो लोग भारत छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें वहां अकेलेपन, भेदभाव और बाद में पछतावे का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि अब विदेश में पहले जैसी बात नहीं रही।