


जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी एक बार फिर से चर्चा में हैं। इसकी वजह उनकी 5 जुलाई को लेकर भविष्यवाणी है, जिसमें उन्होंने एक बड़ी तबाही के आने की बात कही है। तात्सुकी के अनुसार, यह 2011 में तोहोकू में आए 9 तीव्रता के भूकंप से भी भयानक होगी। तोहोकू भूकंप के बाद आई सुनामी में 20,000 लोग मारे गए थे। इस भविष्यवाणी का असर यूं था कि जापान जाने वाले यात्रियों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी।
तात्सुकी ने 1999 में अपनी किताब वाताशी गा मीता मिराई (भविष्य, जो मैंने देखा) में 5 जुलाई 2025 को बड़े खतरे की भविष्यवाणी की है। उन्होंने पानी के नीचे भूकंप या ज्वालामुखी विस्फोट जैसी चीज होने की बात कही है। इसके अनुसार, समुद्र में एक उबाल आएगा और विशाल बुलबुले के साथ बड़ी लहरें उठेंगी, जो बड़ी सुनामी का संकेत है। खास बात है कि इसी दौरान पिछले दो सप्ताह में जापान के तोकारा द्वीप समूह में 1000 से ज्यादा बार भूकंप आ चुके हैं। हालांकि, अभी ये हल्के झटके हैं, लेकिन इसने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
तात्सुकी ये भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच
साल 2011 में तोहोकू में जापान के इतिहास का विनाशकारी भूकंप आया था। हालांकि, उस समय तात्सुकी की किताब इतना चर्चा में नहीं थी। यह 2020 में वायरल हुई, क्योंकि इसमें 2011 में जापान की आपदा के बारे में भविष्यवाणी की गई थी। टीवी चैनलों और मीडिया आउटलेट में इस किताब की चर्चा होने लगी।