सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: ट्रंप नीति को मिली हरी झंडी, अमेरिका में नागरिकता को लेकर नया मोड़
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की नीतियों को राहत देते हुए जन्म आधारित नागरिकता पर बड़ा फैसला सुनाया। जानिए इसका असर और आगे क्या होगा।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 28 जून 2025
88
0
...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन एक बड़ा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था। इस ऑर्डर में कहा गया था कि अमेरिका में पैदा होने वाले उन बच्चों को नागरिकता नहीं मिलेगी, जिनके माता-पिता में से कम से कम एक अमेरिकी नागरिक या लीगल परमानेंट रेजिडेंट (ग्रीन कार्ड होल्डर) नहीं है। इसका मतलब है कि अमेरिका में पैदा होने वाले बच्चों को ऑटोमैटिकली नागरिकता नहीं मिलेगी। पहले अमेरिका में पैदा होने वाले हर बच्चे को यहां कि नागरिकता ऑटो मैटिक मिल जाती थी, इसे बर्थराइट सिटिजनशिप कहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इसी को खत्म करने की कोशिश की थी।


सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला


27 जून 2025 को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 6-3 के फैसले में ट्रंप की इस कोशिश को सपोर्ट किया है। कोर्ट ने मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स और वॉशिंगटन स्टेट के फेडरल जजों द्वारा दिए गए तीन नेशनवाइड इंजंक्शन (रोक के आदेश) को कम करने का ऑर्डर दिया है। इन जजों ने ट्रंप के इस ऑर्डर को लागू होने से रोक दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन जजों को अपने आदेशों की सीमा पर दोबारा विचार करना होगा।


ट्रंप के ऑर्डर का हुआ था विरोध?


ट्रंप का ये ऑर्डर बर्थराइट सिटिजनशिप को खत्म करने की कोशिश करने वाला है। बर्थराइट सिटिजनशिप का मतलब है कि अमेरिका में पैदा होने वाला हर बच्चा, चाहे उसके माता-पिता की नागरिकता कुछ भी हो, यहां तक कि अगर वे गैरकानूनी ढंग से देश में हों तो भी बच्चा ऑटोमैटिकली अमेरिकी नागरिक बन जाता था। ये हक अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन में दिया गया है, जो सिविल वॉर के बाद लागू हुआ था। वहीं, ट्रंप के ऑर्डर से हर साल करीब 1,50,000 नवजात बच्चे अमेरिकी नागरिकता से वंचित हो जाएंगे। इस ऑर्डर का विरोध 22 डेमोक्रेटिक स्टेट्स के अटॉर्नी जनरल्स, इमिग्रेंट राइट्स ग्रुप्स और प्रेग्नेंट इमिग्रेंट्स ने किया था।


जजों की पावर पर लगी लगाम


कई फेडरल जजों ने ट्रंप के इस ऑर्डर को रोकने के लिए नेशनवाइड इंजंक्शन जारी किए थे, यानी पूरे देश में इस ऑर्डर को लागू होने से रोक दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने जजों की इस ताकत को कम कर दिया है। अब जजों के लिए पूरे देश में किसी पॉलिसी को रोकना मुश्किल हो सकता है। इससे ट्रंप को अपनी पॉलिसी को लागू करने में मदद मिलेगी।


क्या होगा इसका असर?

सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ट्रंप के लिए बड़ी जीत है, क्योंकि अब उनके एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को लागू करने में कम रुकावटें आएंगी। हालांकि, कोर्ट ने अभी ट्रंप के ऑर्डर की कानूनी वैधता पर कोई फैसला नहीं दिया है और इसे लागू होने में अभी 30 दिन का समय है। इस दौरान निचली अदालतें इस पर दोबारा विचार करेंगी। इस फैसले से बर्थराइट सिटिजनशिप को लेकर बहस और तेज हो सकती है। कई लोग इसे असंवैधानिक मानते हैं, क्योंकि ये 14वें संशोधन के खिलाफ जाता है। दूसरी ओर, ट्रंप का कहना है कि ये ऑर्डर अमेरिकी नागरिकता के मूल्य को बचाने के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
चीन से KJ-500 सर्विलांस एयरक्राफ्ट खरीदेगा पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने उसके तीन में से दो SAAB AEW&C सर्विलांस एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। भारतीय एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 314 किलोमीटर की दूरी से एक SAAB AEW&C को मारकर रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान के पास फिलहाल एक ही AEW&C है।
19 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
तुर्की के साथ F-35 जेट डील कर सकता है अमेरिका, ट्रंप-एर्दोगन के बीच ऐतिहासिक डील की संभावना
जिस तुर्की पर अमेरिका ने रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, जिस तुर्की को अमेरिका ने F-35 फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट प्रोग्राम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था, वही अमेरिका अब F-35 को थाली में सजाकर तुर्की को सौंपने वाला है।
15 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
जापानी बाबा वेंगा की 5 जुलाई की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, सच हुई तो 24 घंटे में आएगी बड़ी सुनामी
जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी फिर चर्चा में हैं। उनकी 5 जुलाई की भविष्यवाणी को लेकर जापानियों में दहशत है। तात्सुकी ने 1999 में लिखी अपनी किताब में भविष्य के कई खतरों के बारे में बताया है।
93 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
शी जिनपिंग के गायब होने के पीछे चीन के आर्मी जनरल! 3 महीने से चल रही थी साजिश
भारत के पड़ोस में खुद को पॉवरफुल मानने वाले चीन में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। शी जिनपिंग के 21 मई से 5 जून तक गायब रहने और अब 6-7 जुलाई को ब्रिक्स की होने वाली बैठक से दूर रहने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर, ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग को अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जनरलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
101 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
पाकिस्तान का चीनी हथियारों से टूटा भरोसा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम और कई लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि जब भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल दागी तो पाकिस्तान के पास सोचने के लिए सिर्फ 30 से 35 सेकंड का वक्त था।
86 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
रूस ने दी तालिबान को मान्यता, क्या है भारत की तैयारी
तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। तब से तालिबानी सरकार अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाने की कोशिश कर रही है। रूस तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है।
80 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
भारत और पाकिस्तान के बीच तेज हुई पानी की जंग, हकीकत में बदलने वाला है शहबाज का डर
सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के भारत के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच भारत ने एक और ऐसा फैसला किया है जो पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाला है। भारत ने जम्मू-कश्मीर में तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट को फिर से पुनर्जीवित करने का फैसला किया है।
96 views • 2025-07-03
Sanjay Purohit
चीन की रेअर अर्थ में दादागिरी होगी खत्म, ऐक्शन में आए भारत समेत QUAD देश
QUAD देशों के समूह ने चीन की महत्वपूर्ण खनिजों को लेकर चल रही दादागिरी को मात देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। चीन ने रेअर अर्थ की सप्ला्ई को लेकर भारत समेत कई देशों पर प्रतिबंध लगा रखा है।
85 views • 2025-07-02
Richa Gupta
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: ट्रंप नीति को मिली हरी झंडी, अमेरिका में नागरिकता को लेकर नया मोड़
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की नीतियों को राहत देते हुए जन्म आधारित नागरिकता पर बड़ा फैसला सुनाया। जानिए इसका असर और आगे क्या होगा।
88 views • 2025-06-28
Sanjay Purohit
यूक्रेन ने रूसी कवच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भेदा
यूक्रेन के साथ 40 महीने से युद्ध में उलझे रूस को तगड़ा झटका लगा है। यूक्रेन ने क्रीमिया में ड्रोन हमला करते हुए रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाबी हासिल की है। यह सिस्टम रूस को हवाई हमलों से बचाने के लिए सबसे अहम हथियार है।
124 views • 2025-06-27
...