


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हो रहा व्यवधान, छात्रों ने की पूर्व व्यवस्था बहाल करने की मांग
शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उप जिला पुस्तकालय के समय में कटौती किए जाने को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताई है। पहले यह पुस्तकालय सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलता था, जबकि हाल ही में जारी नए आदेश के तहत अब इसे सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
समय सीमा में कटौती से असंतुष्ट छात्रों ने सागर नाथ के नेतृत्व में तहसीलदार लोहाघाट के माध्यम से उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लोहाघाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लाइब्रेरी को पूर्व की भांति सुबह 4:00 बजे से खोलने की मांग की है।
छात्रों का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की गंभीर तैयारी के लिए तड़के का समय अत्यंत उपयोगी होता है। समय सीमित होने से एक साथ भीड़ बढ़ेगी, जिससे न केवल पढ़ाई में व्यवधान आएगा बल्कि पुस्तकालय में बैठने की भी समस्या उत्पन्न होगी।
छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि शिक्षा विभाग के हालिया आदेश को निरस्त कर पुस्तकालय को पूर्व निर्धारित समयानुसार खोला जाए, जिससे वे निर्बाध रूप से अध्ययन कर सकें और अपने भविष्य की तैयारियों में कोई रुकावट न आए।