क्या दूध पीने से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
कई सालों से ये सवाल लोगों के मन में है कि क्या दूध पीने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? कुछ लोग कहते हैं कि दूध में मौजूद फैट कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे ब्लॉकेज और हार्ट अटैक हो सकता है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 20 hours ago
23
0
...

कई सालों से ये सवाल लोगों के मन में है कि क्या दूध पीने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? कुछ लोग कहते हैं कि दूध में मौजूद फैट कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे ब्लॉकेज और हार्ट अटैक हो सकता है। लेकिन अब एक नई स्टडी ने इस धारणा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

स्टडी में सामने आई सच्चाई

CARDIA नाम की एक लंबी रिसर्च स्टडी में 3,110 लोगों पर पूरे 25 साल तक निगरानी रखी गई। इनमें से लगभग 900 लोगों में कैल्शियम डिपोजिट यानी धमनियों में ब्लॉकेज बनने की समस्या पाई गई। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह रही कि ये ज्यादातर वे लोग थे जो लो फैट मिल्क पीते थे। वहीं, जो लोग फुल फैट दूध पीते थे, उनके शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) का स्तर बना रहा, जो दिल के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसका मतलब ये हुआ कि दूध से हार्ट अटैक का खतरा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन-सा दूध पी रहे हैं और कितनी मात्रा में पी रहे हैं।

क्या रोजाना फुल फैट मिल्क पीना सही है?

फुल फैट मिल्क में फैट की मात्रा ज्यादा होती है। अगर आप रोजाना बहुत ज्यादा मात्रा में फुल फैट दूध, दही, मलाई या घी का सेवन करते हैं, तो इससे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ सकता है। हालांकि, रिसर्च के अनुसार, अगर दूध सीमित मात्रा में और संतुलित आहार के साथ लिया जाए तो यह शरीर को कैल्शियम, विटामिन D और प्रोटीन प्रदान करता है, जो दिल की मांसपेशियों को मजबूत रखता है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Health & wellness

See all →
Sanjay Purohit
पीरियड्स के एक हफ्ते बाद ऐसे करें ब्रेस्ट कैंसर की जांच, इन संकेतों से खुद लगाए पता
अगर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का समय रहते पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है और जान बचाई जा सकती है। यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआत में शरीर छोटे-छोटे संकेत देता है जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, पीरियड्स आने के एक हफ्ते बाद महिलाएं खुद घर पर ही “सेल्फ-ब्रेस्ट एग्जामिनेशन” करके इसकी जांच कर सकती हैं।
56 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
क्या दूध पीने से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
कई सालों से ये सवाल लोगों के मन में है कि क्या दूध पीने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? कुछ लोग कहते हैं कि दूध में मौजूद फैट कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे ब्लॉकेज और हार्ट अटैक हो सकता है।
23 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
जीभ की अनदेखी पड़ेगी भारी! अगर दिखें ये लक्षण तो हो सकती है लिवर की बीमारी
हमारी जीभ शरीर का वह हिस्सा है जो न सिर्फ स्वाद चखने में मदद करती है, बल्कि हमारी सेहत का आईना भी होती है। कई बार जीभ पर आने वाले बदलाव शरीर के अंदर चल रही गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, जीभ की स्थिति देखकर लिवर की सेहत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
100 views • 2025-11-06
Sanjay Purohit
घुटनों में गैप आने की निशानिया, गैप आने के बड़े कारण
घुटनों का दर्द अक्सर सर्दियों के दिनों में बहुत ज्यादा परेशान करता है। ये समस्या महिलाओं को पुरुषों के मुकाबलें ज्यादा होती है और कई बार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर घुटनों की सर्जरी की सलाह दे देते हैं लेकिन सर्जरी तक नौबत ना पहुंचे इसलिए इसे पहले ही पकड़ कर कट्रोल करना जरूरी है।
67 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
ऑपरेशन से पहले पानी पीना या खाना लेना क्यों है खतरनाक?
अगर आपने कभी खुद सर्जरी कराई हो या किसी करीबी का ऑपरेशन करवाया हो, तो आपने देखा होगा कि डॉक्टर ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले मरीज को खाने-पीने से सख्ती से रोक देता है।कई लोगों यह समझ ही नहीं पाते कि आखिर ऑपरेशन से पहले खाली पेट रहना क्यों जरूरी है।
58 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
शुरुआती ठंड में गुणकारी हर्ब लेमन ग्रास
सर्दियों की शुरुआत में जब शरीर खांसी, जुकाम और बुखार के संक्रमण से पीड़ित होता है तब ‘वार्मिंग हर्ब’के रूप में जानी जाने वाली लेमन ग्रास का सेवन बहुत फायदेमंद है। लेमन ग्रास का चाय अथवा अरोमा थैरेपी के रूप में इस्तेमाल बहुत लाभकारी है। दरअसल, लेमन ग्रास में कुदरती रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है व यह पाचन में भी मददगार है।
55 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
कौन-सा ब्लड ग्रुप बढ़ाता है स्ट्रोक का खतरा?
अक्सर स्ट्रोक को उम्र, ब्लड प्रेशर या डायबिटीज से जुड़ी समस्या माना जाता है, लेकिन हाल ही में आई एक चौंकाने वाली स्टडी ने नया खुलासा किया है — आपका ब्लड ग्रुप यह तय कर सकता है कि आपको स्ट्रोक का खतरा कितना है।
100 views • 2025-10-27
Sanjay Purohit
मेडीकल जगत में नई क्रांतिः वैज्ञानिकों ने नया ब्लड टेस्ट किया तैयार
वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार की ब्लड टेस्ट का अध्ययन किया है, जो कई तरह के कैंसर का शुरुआती पता लगाने में मदद कर सकती है। इस परीक्षण का नाम Galleri है, जिसे मल्टी-कैंसर अर्ली डिटेक्शन (MCED) टेस्ट कहा जाता है।
183 views • 2025-10-24
Sanjay Purohit
धूप लेने पर भी क्यों नहीं पूरी होती विटामिन D की कमी?
अगर आप रोजाना धूप में बैठते हैं, सप्लीमेंट लेते हैं, फिर भी विटामिन D की कमी से जूझ रहे हैं, तो इसका कारण आपका खानपान हो सकता है। जी हां, हमारी रोजमर्रा की डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल हैं जो विटामिन D के एब्जॉर्प्शन को रोक देती हैं। यानी, शरीर चाहे जितना विटामिन D ले, वह उसे ठीक से सोख नहीं पाता।
114 views • 2025-10-23
Sanjay Purohit
सर्दियों में खा ली जाये एक लौंग तो कई बीमारियों रहेगी दूर
कड़कती सर्दी ने दस्तक देनी शुरु कर दी है ऐसे में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। बदलते मौसम से बचने के लिए आप कई तरह की चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जिनमें से एक है लौंग। लौंग का सेवन आपने मसाले के रुप में कई बार किया होगा।
98 views • 2025-10-21
...