


बीते कुछ हफ्तों में दुनियाभर के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, और अब भारत के असम राज्य में भी धरती कांप उठी। मंगलवार सुबह असम के मांजा इलाके में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
सुबह 9:22 बजे आया झटका, फरवरी में भी आया था भूकंप
असम के मांजा क्षेत्र में सुबह करीब 9:22 बजे धरती हिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। हालांकि इस झटके से किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल फरवरी में भी असम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.0 थी। तब गुवाहाटी, नागांव और तेजपुर जैसे इलाकों में झटके महसूस किए गए थे।
नेपाल और पाकिस्तान भी भूकंप की चपेट में
भारत से पहले नेपाल और पाकिस्तान में भी बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल में 30 जून को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
पाकिस्तान में 29 जून को तड़के 3:54 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.3 दर्ज की गई थी।