


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो 2025 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण को रखा। भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करने वाला है और इस दौरान भारत ब्रिक्स को एक नए रूप में पेश करने का प्रयास करेगा, जिसमें 'मानवता पहले' का दृष्टिकोण होगा। पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके बाद वे ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, वहां पर वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ भारत-ब्राजील संबंधों पर बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी ने की ब्रिक्स की सराहना
सोमवार को रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स सत्र में पर्यावरण, सीओपी-30 और वैश्विक स्वास्थ्य पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने ब्रिक्स की सराहना की कि वह पर्यावरण और स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता देता है। उन्होंने इन मुद्दों को मानवता के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के लिए जलवायु न्याय सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है।
मोदी ने बताया ब्रिक्स में भारत का एजेंडा
भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा। इस संदर्भ में बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने एजेंडे में वैश्विक दक्षिण को प्राथमिकता देगा और जन-केंद्रित तथा "मानवता सर्वप्रथम" दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को एक नए रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास होगा, जहां ब्रिक्स का मतलब होगा- सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलापन और नवाचार का निर्माण।
इस भावना के साथ करेंगे लोगों के लिए काम
प्रधानमंत्री ने अगले साल भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता में सभी प्रमुख मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ब्रिक्स को "क्षमता निर्माण, सहयोग व सतत विकास के लिए अन्वेषण" के रूप में नया रूप देना होगा। जैसे हमने जी-20 अध्यक्षता में वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को प्राथमिकता दी, वैसे ही ब्रिक्स में भी हम "मानवता पहले" की भावना के साथ लोगों के लिए काम करेंगे।