BRICS नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों को खारिज किया
BRICS देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र निंदा की और आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों को खारिज किया। भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 07 जुलाई 2025
59
0
...

BRICS देशों के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। BRICS शिखर सम्मेलन के पहले दिन पारित ‘रियो डिक्लेरेशन’ में इस हमले को “अपराध और किसी भी रूप में अक्षम्य” करार दिया गया। इसके साथ ही सीमापार आतंकवाद, आतंकी फंडिंग और सुरक्षित पनाहगाहों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की गई। इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित बताया गया है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन The Resistance Front (TRF) ने अंजाम दिया। आतंकियों ने हमला करते समय भारतीय और नेपाली नागरिकों को धर्म के आधार पर अलग करके निशाना बनाया था। जांच में हमले की कड़ियां पाकिस्तान से जुड़ी पाई गई हैं, और इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा हुई है।


घोषणा में कहा गया, “हम 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए। हम आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, जिसमें सीमापार आतंकवाद, फंडिंग और आतंकी पनाहगाह शामिल हैं।” BRICS नेताओं ने यह भी साफ कहा कि आतंकवाद का किसी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या जातीय समूह से कोई संबंध नहीं होना चाहिए। सभी दोषियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत सजा दी जानी चाहिए।


नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ “शून्य सहिष्णुता (zero tolerance)” की नीति अपनाने और इसमें किसी भी प्रकार के दोहरे मापदंड को खारिज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष की मुख्य जिम्मेदारी देशों की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के अनुसार होना चाहिए। ब्रिक्स नेताओं ने ब्रिक्स काउंटर टेररिज्म वर्किंग ग्रुप (CTWG) और उसकी पांच उप-समूहों की गतिविधियों का स्वागत किया, जो आतंकवाद विरोधी रणनीति और कार्य योजना के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में ‘Comprehensive Convention on International Terrorism’ को जल्द से जल्द पारित करने की अपील की और UN द्वारा घोषित आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया।


गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया था। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), अल-कायदा, ISIS और इनके सहयोगी संगठनों से होने वाले खतरे पर गहरी चिंता जताई थी, जिनका पाकिस्तान की राज्य-समर्थन प्राप्त गतिविधियों में शामिल होना बताया गया। भारत लगातार SCO सदस्य देशों से मांग करता रहा है कि वे सीमापार आतंकवाद को अंजाम देने वालों, उसे वित्तपोषित करने वालों और समर्थन देने वालों को जवाबदेह ठहराएं और उन्हें न्याय के कटघरे में लाएं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
2026 में ब्रिक्स की कमान संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने दुनिया को बताया एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो 2025 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य सुरक्षा पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा और 'मानवता पहले' के दृष्टिकोण के साथ ब्रिक्स को नया रूप देने का प्रयास करेगा।
55 views • 7 hours ago
Richa Gupta
डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25% टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
"डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 01 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यह कदम व्यापार संतुलन सुधारने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।"
50 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
चीन के 'हिटलर' शी जिनपिंग की हत्या की साजिश! 6 बार हुई कोशिश
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीते कुछ दिनों से दुनिया के 'रडार' से गायब चल रहे हैं। वो ब्राजील में होने वाली ब्रिक्स देशों की बैठक से भी गायब रहे। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर शी जिनपिंग कहां हैं.
88 views • 2025-07-07
Richa Gupta
BRICS नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों को खारिज किया
BRICS देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र निंदा की और आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों को खारिज किया। भारत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला।
59 views • 2025-07-07
Sanjay Purohit
चीन से KJ-500 सर्विलांस एयरक्राफ्ट खरीदेगा पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने उसके तीन में से दो SAAB AEW&C सर्विलांस एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। भारतीय एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 314 किलोमीटर की दूरी से एक SAAB AEW&C को मारकर रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान के पास फिलहाल एक ही AEW&C है।
35 views • 2025-07-06
Sanjay Purohit
तुर्की के साथ F-35 जेट डील कर सकता है अमेरिका, ट्रंप-एर्दोगन के बीच ऐतिहासिक डील की संभावना
जिस तुर्की पर अमेरिका ने रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, जिस तुर्की को अमेरिका ने F-35 फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट प्रोग्राम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था, वही अमेरिका अब F-35 को थाली में सजाकर तुर्की को सौंपने वाला है।
32 views • 2025-07-06
Sanjay Purohit
जापानी बाबा वेंगा की 5 जुलाई की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, सच हुई तो 24 घंटे में आएगी बड़ी सुनामी
जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी फिर चर्चा में हैं। उनकी 5 जुलाई की भविष्यवाणी को लेकर जापानियों में दहशत है। तात्सुकी ने 1999 में लिखी अपनी किताब में भविष्य के कई खतरों के बारे में बताया है।
106 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
शी जिनपिंग के गायब होने के पीछे चीन के आर्मी जनरल! 3 महीने से चल रही थी साजिश
भारत के पड़ोस में खुद को पॉवरफुल मानने वाले चीन में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। शी जिनपिंग के 21 मई से 5 जून तक गायब रहने और अब 6-7 जुलाई को ब्रिक्स की होने वाली बैठक से दूर रहने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर, ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग को अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जनरलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
116 views • 2025-07-05
Sanjay Purohit
पाकिस्तान का चीनी हथियारों से टूटा भरोसा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम और कई लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि जब भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल दागी तो पाकिस्तान के पास सोचने के लिए सिर्फ 30 से 35 सेकंड का वक्त था।
90 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
रूस ने दी तालिबान को मान्यता, क्या है भारत की तैयारी
तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। तब से तालिबानी सरकार अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाने की कोशिश कर रही है। रूस तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है।
88 views • 2025-07-04
...