Bangladesh Violence: युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद आगजनी-तोड़फोड़
बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
71
0
...

बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके सिर में गोली लगने के कुछ दिन बाद उनकी मौत हुई। हादी के निधन की खबर फैलते ही बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा और अशांति भड़क उठी और कई शहरों में हालात बिगड़ गए।


दरअसल, 12 दिसंबर को ढाका के पलटन इलाके में कल्वरट रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी थी, जब वह बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर हादी को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हादी की मौत हत्या के प्रयास के दौरान लगी चोटों के कारण हुई। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को सिंगापुर से ढाका लाने की प्रक्रिया जारी है।


हादी की मौत के बाद न्याय की मांग को लेकर गुरुवार देर रात और शुक्रवार तड़के ढाका की सड़कों पर हजारों लोग उतर आए। कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आईं। विरोध प्रदर्शन ढाका से निकलकर देश के अन्य हिस्सों तक फैल गए। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने भारतीय राजनयिक परिसरों की ओर मार्च करने की कोशिश की, जबकि अवामी लीग से जुड़ी संपत्तियों को भी निशाना बनाए जाने की खबरें हैं।


कौन थे शरीफ उस्मान हादी?


शरीफ उस्मान हादी जुलाई 2024 में हुए बांग्लादेश छात्र विद्रोह के प्रमुख नेताओं में शामिल थे। वह हसीना-विरोधी मंच ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता थे, जो पिछले साल हुए आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था। इसी आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था। हादी आगामी फरवरी में होने वाले चुनावों में उम्मीदवार थे और हमले के वक्त ढाका-8 सीट से एक स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे थे।


मुहम्मद यूनुस का बयान


मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेहद दुख के साथ यह सूचना दे रहे हैं कि जुलाई विद्रोह के अग्रिम पंक्ति के निडर नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी अब नहीं रहे। यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए गोलीबारी के जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने नागरिकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील भी की। यूनुस ने कहा कि हादी उन ताकतों के खिलाफ खड़े थे, जिन्हें उन्होंने “पराजित और फासीवादी” करार दिया — यह टिप्पणी अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग की ओर इशारा मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
Bangladesh Violence: युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद आगजनी-तोड़फोड़
बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
71 views • 2 hours ago
Richa Gupta
प्रधानमंत्री मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। भारत-ओमान संबंधों में ऐतिहासिक क्षण।
68 views • 2 hours ago
Richa Gupta
पीएम मोदी आज पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे WHO Global Summit को संबोधित करेंगे। आयुष, योग और वैश्विक स्वास्थ्य पर फोकस।
73 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया शोक
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
64 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! अमेजन पे ने लॉन्च किया नए फीचर
अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब UPI पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
39 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
हमारी विविधता ही हमारी संस्कृति का मजबूत आधार- PM मोदी
PM मोदी ने मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे लिए हर दिन एक नया रंग लेकर आता है, हर मौसम एक नया उत्सव बन जाता है, हर परंपरा एक नई सोच के साथ आती है और यही कारण है कि हम भारतीय कहीं भी जाए, कहीं भी रहें, हम विविधता का सम्मान करते हैं."
39 views • 20 hours ago
Richa Gupta
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी ने मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर जताया शोक
प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कला जगत में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
101 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
देर रात भूकंप के झटकों से हिली भारत की धरती
देर रात लद्दाख के लेह में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह भूकंप रात 11:25 बजे आया।
150 views • 22 hours ago
Richa Gupta
नो पीयूसी, नो फ्यूल: दिल्ली में आज से बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में आज से “No PUC, No Fuel” नियम लागू हो गया है। अब बिना वैध PUC सर्टिफिकेट के पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने सख्ती बढ़ाई है।
97 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
जेद्दा से भारत आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को एहतियात के तौर पर कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया
सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर भारत के केरल स्थित कोझिकोड जा रहे विमान को टायर में खराबी आने के कारण ‘एहतियात के तौर पर' यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
40 views • 22 hours ago
...