प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में भारतीय समुदाय और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता का सम्मान करते हैं. भारत में हमारी विविधता हमारी संस्कृति का एक मजबूत आधार है. उन्होंने यह भी कहा, मैं मेरे सामने एक मिनी इंडिया देख रहा हूं. इससे पहले पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव में कल बुधवार को ओमान पहुंचे.
इस कार्यक्रम 700 से अधिक भारतीय स्कूलों के छात्र शामिल हुए. ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 साल पूरे हो गए और पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर भारतीय समुदाय को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले भारतीय समुदाय और छात्रों से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगवाए. फिर उन्होंने ‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच अपना भाषण शुरू किया.
विकास की गति हमारे इरादों में भी दिख रहीः PM मोदी
देश की तरक्की का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ओमान में रहने वाले भारतीय अक्सर भारत आते-जाते रहते हैं. आप भारत की हर घटना से अपडेट रहते हैं. आप सभी देख रहे हैं कि आज भारत कैसे प्रगति की नई गति से आगे बढ़ रहा है. देश के विकास की गति हमारे इरादों में भी दिख रही है, और यह हमारे प्रदर्शन में नजर आती है.”