अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब यूपीआई पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे ट्रांजैक्शन तेज होंगे और धोखाधड़ी या पिन चोरी का खतरा भी कम होगा।
अमेजन पे में कैसे काम करेगा बायोमेट्रिक UPI
अमेजन पे के अनुसार, यूजर्स फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए यूपीआई पेमेंट्स को ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। यह सुविधा पैसे भेजने, दुकान पर स्कैन एंड पे करने, अकाउंट बैलेंस चेक करने और अमेजन पर शॉपिंग के दौरान उपलब्ध होगी। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एक सुरक्षित डिजिटल ‘की’ की तरह काम करेगा, जिससे हर बार पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर लागू
कंपनी ने साफ किया है कि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा फिलहाल 5,000 रुपये तक के यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए ही मान्य होगी। इससे अधिक रकम के भुगतान पर यूजर्स को अब भी UPI PIN डालना जरूरी होगा। अमेजन का कहना है कि यह लिमिट सुविधा और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए रखी गई है।