बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर जिले के अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर सुबह शुरू हुआ और कई घंटों तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Ramakant Shukla
Created AT: 05 नवंबर 2025
50
0
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर जिले के अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर सुबह शुरू हुआ और कई घंटों तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है
सुरक्षाबलों को नक्सलियों की गतिविधियों की पहले से सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम के जंगल में प्रवेश करते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में दो महिला सदस्य भी शामिल हो सकती हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का कैंप नष्ट कर दिया और मौके से देशी बम, कारतूस और हथियार बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम