छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (MEMU) एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रारंभिक जांच में बताया कि हादसे की मुख्य वजह ‘सिग्नल ओवरशूट’ है। बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर हुई इस टक्कर के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि MEMU लोकल ट्रेन ने सिग्नल को नजरअंदाज किया और खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से जा टकराई।
सीएम ने जताया दुख, रेलवे ने दिया मुआवजा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे 'बेहद दुखद' बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने बिलासपुर जिला कलेक्टर से बात की है और तत्काल राहत एवं सहायता के निर्देश दिए हैं. रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.